IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग में ऑडिट सप्ताह समारोह का CS हिमाचल RD धीमान ने किया उदघाटन

एप्पल न्यूज़, शिमला

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के तत्वावधान में ऑडिट सप्ताह शिमला स्थित तीनों भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा कार्यालयों यथा राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमीए कार्यालय प्रधान महालेखाकर ;लेखा व हकदारीद्धए हिमाचल प्रदेश तथा कार्यालय प्रधान महालेखाकर ;लेखापरीक्षा, हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से 21 से 27 तक मनाया जा रहा है।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की संस्था के प्रति सामान्य जनता और हितधारकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह भर आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि आर डी धीमानए मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऑडिट सप्ताह का उदघाटन राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी किया गया । इसके पश्चात मुख्य सचिव द्वारा श्शासन में जवाबदेहीश् विषय पर पैनल चर्चा की अध्यक्षता की ।

मनीष कुमार, महानिदेशक राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी, सुशील कुमार, प्रधान महालेखाकर ;लेखा व हकदारी हिमाचल प्रदेश तथा चंदा एम पंडित प्रधान महालेखाकर ;लेखापरीक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया ।

तीनों कार्यालयों के समूह अधिकारी ए भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा ;2019 बैच भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी ;2021 बैचद्ध तथा वरिष्ठ लेखापरीक्षाध्लेखा अधिकारी भी उदघाटन समारोह में उपस्थित रहे।

पैनल चर्चा में जवाबदेही के विभिन्न पहलुओं यथाए लेखापरीक्षा के क्षितिज का विस्तारएनागरिकों की भूमिका और शासन में डिजटाईजेशन को आच्छादित किया गया । चर्चा में सुशासन के संवर्द्धन हेतु संबन्धित संस्थाओं के लक्ष्यों की जानकारी और विभिन्न जवाबदेही तंत्रों के मध्य निरंतर संपर्क पर भी रोशनी डाली गई ।

भारत के प्रथम महालेखापरीक्षक द्वारा 16 नवम्बर 1860 को कार्यभार संभाला था । इसी दिन की स्मृति में 16 नवम्बर को ऑडिट दिवस मनाया गया। 21से 27 नवम्बर को ऑडिट सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आउटरिच गतिविधियों यथा रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा अभिव्यक्ति फोटो प्रदर्शनी, गेयटी थिएटर का आयोजन किया जा रहा है ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच द्वारा शैक्षिक अधिवेशन का किया गया आयोजन, वीरेंद्र कुमार बने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष

Tue Nov 22 , 2022
एप्पल न्यूज़, बिलासपुर जिला बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच द्वारा आयोजित अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। अधिवेशन में मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति व शिक्षा में सुधार को लेकर उठाए जाने वाले प्रभावी कदमों […]

You May Like

Breaking News