IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ऊना में अंडर-17 क्लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप- टैक्ट्रो व हिमालयन एफसी ने जीत से की शुरुआत

एप्पल न्यूज़, ऊना

ऊना के स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मैदान में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर -17 क्लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू हुई। फुटबॉल लीग में आठ क्लब भाग ले रहे हैं। यह जानकारी संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि नॉर्थन एफसी मंडी, टेक्ट्रो एफसी, वेंगा बॉयज कुल्लू, साईं कांगड़ा एफसी, खड्ड एफसी ऊना, हिमालयन एफसी किन्नौर, गोलाजो एफसी हमीरपुर व हिमाचल फुटबॉल क्लब भाग ले रहे हैं। इन टीमों को दो पूलों में विभाजित किया गया है।

पूल ए में नॉर्थन एफसी मंडी, टेक्ट्रो एफसी, वेंगा बॉयज कुल्लू, साईं कांगड़ा फुटबॉल क्लब तथा पूल बी में खड्ड एफसी ऊना, हिमालयन एफसी किन्नौर, गोलाजो एफसी हमीरपुर व हिमाचल फुटबॉल क्लब को शामिल किया गया है।

लीग के पहले दिन चैंपियनशिप के चार मैच करवाए गए। पहला मुकाबला नॉर्थन एफसी और टैक्ट्रो एफसी के बीच खेला गया। टैक्ट्रो एफसी ने नॉर्थन एफसी पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मुकाबला खड्ड एफसी और हिमालयन एफसी किन्नौर के मध्य खेला गया। किन्नौर ने खड्ड को 6-0 से करारी हार दी।

लीग का तीसरा मुकाबला वेंगा बॉयज कुल्लू और साईं कांगड़ा के बीच खेला गया। दोनों टीमें एक-एक गोल करके बराबरी पर रहीं। जबकि पहले दिन का आखिरी मैच गोलाजो एफसी और हिमाचल एफसी के बीच खेला गया। शुभारंभ मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सैणी और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सुरेश मान, कश्मीर सिंह, शुभम गुरुंग समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने निःक्षय मित्र बनकर 'टिक्कर' ब्लॉक को लिया गोद

Sat Nov 26 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2023 तक क्षय रोग मुक्त राज्य बनाने की दिशा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वयं आगे आकर सकारात्मक पहल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बनकर रोगियों को गोद लेने की पहल की है। राज्यपाल ने […]

You May Like