एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्य सचिव आर. डी. धीमान ने प्रदेश में सीमेंट की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए गत दिवस आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों के लिए पिछले चार दिन से ए.सी.सी. सीमेंट बरमाणा व अंबूजा सीमेंट, दाड़लाघाट से आपूर्ति बाधित है।
उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक बाघा, बघेरी व अंबूजा नालागढ़ से सीमेंट की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यों के लिए सीमेंट की आपूर्ति बाधित न हो तथा वैकल्पिक स्रोत से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
17 दिसंबर, 2022 को 6000 टन (1,20,000) सीमेंट की बोरियों का आपूर्ति आदेश अल्ट्राटेक सीमेंट बाघा को परिवर्तित कर दिया गया है।