IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

विशेष- भूस्खलन के कारण NH-5 किन्नौर में ऊरनी ढांक के समीप पूरी तरह बंद, चोलिंग-ऊरनी-छोल्टू मार्ग से होते हुए चलेंगे वाहन

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

जिला दण्डाधिकारी किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने आदेश जारी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर ऊरनी के समीप भूस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया है।

आदेशानुसार सभी प्रकार के वाहन चोलिंग-ऊरनी-छोल्टू मार्ग से होते हुए आवाजाही कर सकेंगे।
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

गौर हो कि उरनी ढांक के समीप लगातार भूस्खलन के कारण पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। इस कारण वाहनों के हादसों का अंदेशा बना हुआ हुआ।

किसी भी तरह का जान या माल का नुकसान न हो इसी के चलते नेशनल हाइवे को बंद रखा गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

चंदर कुमार बने हिमाचल विधानसभा के "प्रोटेम स्पीकर", राजभवन में ली शपथ, पढ़े जीवन परिचय

Mon Dec 19 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला ज्वाली से विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. चन्द्र कुमार ने आज यहां राजभवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम अध्यक्ष) पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित […]

You May Like