एप्पल न्यूज़, किन्नौर
जिला दण्डाधिकारी किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने आदेश जारी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर ऊरनी के समीप भूस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया है।
आदेशानुसार सभी प्रकार के वाहन चोलिंग-ऊरनी-छोल्टू मार्ग से होते हुए आवाजाही कर सकेंगे।
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
गौर हो कि उरनी ढांक के समीप लगातार भूस्खलन के कारण पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। इस कारण वाहनों के हादसों का अंदेशा बना हुआ हुआ।
किसी भी तरह का जान या माल का नुकसान न हो इसी के चलते नेशनल हाइवे को बंद रखा गया है।