एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपनी 10 गारंटियों में से दूसरी गारंटी पूरा करने की ओर अग्रसर हो रही है।
कांग्रेस सरकार ने दूसरी गारंटी में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। अब इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन कर लिया गया है।
इसमें सामाजिक न्याय व अधिकारिय मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटीई गठित की गई है।
सदस्यों में कृषि मंत्री चन्द्र कुमार, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व सचिव एसजेई को शामिल किया गया है।
ये कमेटी 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करेगी जिसके बाद हर महिला को 1500 रूपये प्रति माह प्रदान करने का फैसला किया जाएगा।