एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ग्रीन राज्य बनाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कवायद तेज कर दी है। सरकार ने कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिले में सभी सरकारी गाडियां और बसें इलेक्ट्रिक सुनिश्चित करने का फैंसला लिया है।
ट्रांसपोर्ट विभाग को भी सभी इलेक्ट्रिक गाडियां खरीदने के निर्देश दिए गए हैं इसके लिए 31 मार्च का टारगेट भी तय किया गया है।
उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा प्रयोग होना चाहिए।
इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार में पहले चरण में तीन जिलों में इलैक्ट्रिक वाहनों को शुरू किया जायेगा। जिसके लिए 50 जगहों पर चार्जिग स्टेशन स्थापित करने के भी सरकार ने निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा इलैक्ट्रिक वाहनों में मेंटेनेंस का खर्चा भी कम है। सरकार ने तीन जिलों के 150 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का भी निर्णय लिया है जबकि दूसरे चरण में अन्य 9 जिलों में इलैक्ट्रिक वाहनों को शुरू किया जायेगा।