हिमाचल सरकार आशा कार्यकर्त्ताओं की उचित मांगों पर विचार करेगी- सुक्खू

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश आशा वर्करज़ यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां अध्यक्ष सत्या रांटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आशा कार्यकर्त्ता प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने तथा उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उनकी बहुमूल्य सेवाओं को ध्यान में रखते उनकी मांगें पूर्ण करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के प्रयासों की सराहना की और उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बायल में धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, रविचंद्र नेगी ने फहराया झंडा

Fri Jan 27 , 2023
एप्पल न्यूज़, बायल निरमण्ड रामपुर जल विद्युत स्टेशनए बायल द्वारा 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह विधिवत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में कार्यपालक निदेशक/ परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी मुख्यातिथी के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ रवि चन्द्र नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया एवं सीआईएसएफ, हिम्पेस्को […]

You May Like

Breaking News