एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दल बल के साथ शिमला के ऐतिहासिक रिज और मालरोड की सैर पर पहुंचे।
प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देवेन्द्र राणा और कई कार्यकर्ता के साथ टहलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने गोलगप्पे का आनंद लिया।
इस मौके पर जयराम ठाकुर बोले जीत के लिए हम आश्वस्त हैं और बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ते है वह जीत का दावा तो करता ही है लेकिन हम पहले से ही कह रहे हैं कि “अब की बार परिस्थिति अलग होगी।”
अब परिस्थिति अलग क्या होगी यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर हंसी के पीछे छिपी परेशानी भी साफ झलक रही थी।