IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

NJHPS ने झाकड़ी में आंतर परियोजना खेल प्रतियोगता का किया आगाज, 19 मार्च तक चलेंगे मुकाबले

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी

निगम को नई राह, नई दिशा दिखाने वाले निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा, जिन्होंने एसजेवीएन को एक नई पहचान देकर विश्व पटल पर स्थापित किया ।

सदैव ही कर्मचारियों को उत्साहित एवं निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे है ताकि समस्त एसजेवीएनआइटीस एकजुट हो कर निर्धारित सांझी दृष्टि : 5000 मेगा वाट-2023,25000 मेगा वाट- 2030,एवं 50000 मेगा वाट -2040 तक हासिल कर भारतवर्ष की उन्नति में अपना योगदान दे सके।

उनका यह भी मानना है कि खेलों से अधिकारी/कर्मचारियों में मानसिक सुदृढ़ता , आपसी भाईचारे की भावना जागृति होती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए हितकारी है ।

एसजेवीएन अपनी कोरल वर्षगांठ मना रहा है जिसके अंतर्गत एसजेवीएन @ 35, के तहत निगम ने व्यापक रूप में कई सारे कार्यक्रमों का आगाज किया है । जिसमे विभिन्न स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी सम्मिलित है।

वहीं कर्मचारियों के लिए रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों के साथ – साथ दिनांक 4 फरवरी,2023 को आंतर इकाई खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज किया । यह प्रतियोगिता दिनांक 4 फरवरी से आरम्भ होकर दिनांक 19 मार्च को समाप्ति की ओर अग्रसरित होगी।

इन प्रतियोगिताओं में मुख्यतः एथलेटिक (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, शॉटपुट, लॉन्ग जम्प) बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, वॉलीबॉल, कबड्डी, एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया गया है ।

आंतर परियोजना खेल प्रतियोगता के प्रथम चरण ( दिनांक 04 फरवरी से 05 फरवरी) एथलेटिक (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, शॉटपुट, लॉन्ग जम्प) का शुभारंभ खेल मैदान, झाकड़ी में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख/ कार्यपालक निदेशक रवि चन्द्र नेगी द्वारा एसजेवीएन झण्डे को फहरा कर राष्ट्रगान एवं एसजेवीएन गीत के साथ किया गया

तत्पश्चात मुख्य-अतिथि परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक रवि चन्द्र नेगी जी ने उपस्थित सभी टीमों की मार्चपासट की सलामी ली।

कार्यक्रम के आरंभ में झाकड़ी पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा किन्नौरी एवं कुल्लूवी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति की गई।इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन ) प्रवीन सिंह नेगी, एवं सभी विभागाध्यक्ष सादर उपस्थित रहे ।

आंतर परियोजना खेल प्रतियोगता के प्रथम चरण में 05 गोल्ड,05 सिल्वर एवं 06 ब्रोंज़े मेडल जीत कर नाथपा झाकड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, वही 04 गोल्ड,02 सिल्वर एवं 03 ब्रोंज़े मेडल के साथ रामपुर परियोजना द्वितीय स्थान पर रही और लुहरी चरण-1&2, सुन्नी डैम, जंगी थोपान, 01 गोल्ड,03 सिल्वर एवं 02 ब्रोंज़े मेडल जीत तृतीय स्थान अपने नाम किया l

इस दौरान अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता की गरिमा में चार चाँद लगाये । आयोजित कार्यक्रम की सभी ने सराहना की l

Share from A4appleNews:

Next Post

9 साल पहले भारत में था भ्रष्टाचार का बोलबाला- PM मोदी ने दिया "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" नारा, IT क्षेत्र में भारत ने सिलिकॉन वैली को पछाड़ा- अनुराग

Mon Feb 6 , 2023
एप्पल न्यूज़, ऊना केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा की आज से 9 साल पूर्व जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में सत्ता में थी तो 12% महंगाई दर था, पूरे देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और देश नीतिगत पक्षाघात की […]

You May Like

Breaking News