एप्पल न्यूज़, मंडी
मंडी के बालीचौकी में 2 तस्करों से 11.5 किलो से अधिक चरस पकड़ी, पुलिस ने आरोपियों की करोड़ों की संपति जब्त की गई है।
पुलिस ने सूचना पर बल्ह के कालिदास और बंजार के टेकचंद से इतनी बड़ी तादाद में चरस बरामद की। जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।

आरोपियों की तलाशी के बाद उनसे 2 लाख 5 हजार नगद राशि, 339 ग्राम सोना, 6370 रुपये की चांदी, पीतल की 27 प्लेंटें, 5 तांबे की थाली, 23 किलो तांबे की तार बरामद की गई।

SIU ने एक इनोवा कार, 3 ट्रक, एक सेंट्रो और एक मैक्स पिकअप को भी जब्त कर दिया है। आरोपियों पर NDPS की धारा 20 के तहत पुलिस थाना औट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।







