IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

बांध सुरक्षा विश्लेषण एमआईएस पोर्टल को ‘मान्यता पुरस्कार’

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  ने एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि  नई दिल्ली में आयोजित 20वें कंप्यूटर सोसाईटी ऑफ इंडिया-विशेष रुचि समूह (एसआईजी) पुरस्कार 2022 में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग और एनआईसी को बड़े बांध सुरक्षा विश्लेषण एमआईएस के लिए ‘मान्यता पुरस्कार’ प्रदान किया गया।    


उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण ने ऊर्जा विभाग और एनआइसी के सहयोग से एक बांध सुरक्षा एवं निगरानी के लिए एक वेबपोर्टल विकसित  किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बांधों की सुरक्षा एवं निगरानी की दृष्टि से स्थापित मानकों के बारे में सूचना प्रतिदिन तीन बार वेब पोर्टल पर अपडेट की जाती है और किसी भी घटना के मामले में तुरंत जानकारी साझा करते हैं।

इस पोर्टल की सूचना के आधार पर दैनिक निगरानी करते हुए भारी बारिश, बादल फटने जैसी आपदा में सुरक्षा और पूर्व रोकथाम की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बांध प्राधिकरण द्वारा इस वेबपोर्टल पर पूर्व जलाशय स्तर, वर्तमान स्तर, खतरे का स्तर, अंतर्वाह-बहिर्वाह, तापमान और मौसम की स्थिति जैसे विभिन्न सुरक्षा मानकों को दिन में तीन बार अपडेट किया जाता है।

इसी के अनुसार  संबधित विभाग को तुरंत जानकारी मिल जाती है।
उन्होंने बताया कि यह वेब पोर्टल विभिन्न बांधों के सुरक्षा पैरामीटर की निगरानी रखने में कई विभागों को एक मंच उपलब्ध करवाता है। इसके साथ ही इससे नदी घाटियों के प्रवाह और बांध सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं पर आधारित डाटाबेस भी तैयार होता है।
प्रधान सचिव, राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग और एनआईसी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पोर्टल से आपदा से निपटने की तैयारियांे और प्रतिक्रिया में मदद मिलेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVN द्वारा कारपोरेट कार्यालय में आयोजित रक्‍तदान शिविरों में आज तक का सर्वाधिक 179 यूनिट रक्तदान किया गया

Wed Mar 29 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमलाएसजेवीएन ने आईजीएमसी ब्लड बैंक, शिमला के सहयोग से आज निगम मुख्यालय, शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वी. शंकरनारायणन, कार्यकारी निदेशक, डी. दास, कार्यकारी निदेशक तथा शैलेन्‍द्र सिंह, मुख्‍य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। शिविर में […]

You May Like

Breaking News