IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

जुब्बल कोटखाई को आदर्श विधानसभा बनाना लक्ष्य – शिक्षा मंत्री

IMG_20220803_180211
IMG-20220915-WA0002
IMG-20220921-WA0029
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत नकराडी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ताकि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जिसके तहत इस विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी ताकि यहां के लोगों की आर्थिकी में वृद्धि सुनिश्चित हो सके।


उन्होंने कहा कि सड़कें हमारे लिए भाग्य रेखाएं है और सड़कों के बिना विकास संभव नहीं है। इसी के दृष्टिगत सड़कों के सुधारीकरण के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नकराडी गांव के लिए आ रही सड़क को पक्का करने के लिए पैसों का प्रावधान किया चुका है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नकराड़ी के लिए 12 लाख रुपए की लागत से 63 केवी का ट्रांसफार्मर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध होने पर बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को सामुदायिक आयोजन करवाने में भी आसानी हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, स्थानीय प्रधान वृज लाल नेपटा, कमांडेंट होम गार्ड आरपी नेपटा, बीडीसी उपाध्यक्ष ईश्वर जसटा, उपमंडल दंडाधिकारी राजीव सांख्यान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

पर्यावरण विभाग के स्वच्छता अभियान में 10 हजार लोग होंगे शामिल, प्राकृतिक सुन्दरता बनाए रखने के लिए अपशिष्ट प्रबन्धन महत्वपूर्ण

Sun Jun 4 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा हीलिंग हिमालय द्वारा आज होटल लारिसा में भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, कचरा प्रबन्धन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन पर हितधारकों की चर्चा विषय पर अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य हिमालय की प्राकृतिक सुन्दरता […]

You May Like

Breaking News