IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

किन्नौर में उरनी-मीरू सड़क मार्ग पर गिरी चट्टान, सड़क मार्ग अवरुद्ध

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

उरनी मिरू सड़क सम्पर्क मार्ग पर सुबह 7 बजे के करीब पहाड़ो से भारी चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

इसके चलते फिलहाल वाहनो की आवाजाही ठप हुई है ऐसे मे प्रशासन इस सड़क को बहाल करने के लिए प्रयासरत है।

ज़िला के उरणी ढांक समीप नेशनल हाईवे उरनी ढांक पर बने पुल का मरम्मत का कार्य प्रातः 10 00 बजे से दोपहर 1 00 बजे तक चलेगा।

इस स्थिति में नेशनल हाईवे‌ पर सभी वाहनों को दस बजे के बाद एक एक घंटे बाद खोल दिया जाएगा व पुल के मरम्मत कार्य भी चलता रहेगा।

इस जगह पर वाया उरणी सड़क मार्ग लोगो के लिए वेकल्पिक मार्ग था जो अचानक बंद होने के कारण लोगो को कई घंटो तक अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

फिलहाल प्रशासन सड़क बहाली के लिए काम कर रहा है और जबतक सड़क बहाल नहीं हो जाता तबतक प्रशासन ने लोगो को प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है।

सड़क मार्ग पर पैदल सफर करने से परहेज़ का आग्रह किया है ताकि पहाड़ो से गिरने वाले चट्टानों की चपेट मे किसी के जानमाल का नुकसान न हो।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने शिमला में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Mon Jun 5 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओक ओवर, शिमला से एक पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, संजौली और शिमला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिमला नगर निगम के […]

You May Like

Breaking News