IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में भारी बारिश का कहर, 2 दिन में ही 102.38 करोड़ का नुकसान, भूस्खलन, बाढ़ व बादल फटने से तबाही

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून के आग़ाज ने ही कहर बरपा दिया है। मानसून की भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है औऱ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही हुई है।

जगह -जगह लैंड स्लाइड, गाडियों के दबने, बादल फटने व बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। 24 जून से दो दिन में हिमाचल में 102.38Cr. का नुकसान हुआ है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक मानसून ने 24 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था और बीते 48 घण्टों में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की जान चली गई है।

जबकि लोग 14 घायल हैं। मंडी, शिमला व सोलन में दो-दो, चम्बा, हमीरपुर व कूल्लु में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

बाढ़ में बहने व सड़क हादसों में तीन-तीन, खाई में गिरने से दो और भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने जान गंवाई है।
ताज़ा बारिश से चार घर पूरी तरह तबाह हुए, जबकि 28 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। 16 पशुशालाएँ भी पानी में बह गई, वहीं 312 मवेशी मारे गए।

बीते 48 घण्टों में भूस्खलन की सात, बाढ़ आने की चार और बादल फटने की एक घटना सामने आईं।

Share from A4appleNews:

Next Post

HP High Court has taken a serious note of the irresponsible conduct on the   part   of NHAI, on dumping muck in forest areas

Wed Jun 28 , 2023
Apple News, Shimla The High Court of Himachal has taken a serious note of the irresponsible conduct on the   part   of   the   officials   of   National Highways Authority of India (NHAI), in   not controlling their  contractors  and preventing them from dumping muck in forest areas.  Feeling distressed at this irresponsible conduct on the part of National Highways Authority, the Court […]

You May Like

Breaking News