एप्पल न्यूज, पांवटा साहिब
घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब गुरुद्वारा में पुराने भवन को गिराकर नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, जिसमें कार सेवक दूर-दूर से आकर काम में हाथ बंटा रहे हैं।
वीरवार शाम करीब 7 बजे गेंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से कई कारसेवक पांवटा साहिब पहुंचे थे। इस दौरान अचानक ही छज्जा गिर गया।
यहां मौजूद एक कारसेवक इसकी चपेट में आ गया और बूरी तरह से घायल हो गया। कारसेवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सुखमिलन सिंह (24) पुत्र जगतार सिंह, निवासी मीठी बेरी, लालढांग हरिद्वार के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मोंटी सिंह (28 ) पुत्र स्व. बाबू सिंह निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) व अनमोल दीप सिंह (24) पुत्र स्व. बख्शीश सिंह निवासी हरिद्वार के रूप में हुई हैं। दोनों का इलाज पांवटा साहिब अस्पताल में चल रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
उधर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बाबा जुगराज सिंह, जागीर सिंह, हरप्रीत रतन और सरदार गुरमीत सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।