IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

SPD हेमिस नेगी दिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के निर्धारित लक्ष्यों को तय सीमा में पूरा करने का निर्देश

एप्पल न्यूज, शिमला

प्रदेश के किसानों को रसायनरहित तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में नव नियुक्त राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने योजना के अधीन प्रदेशभर में चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की।

योजना की राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई की ओर से उपनिदेशक कृषि डॉ. मोहिंदर सिंह भवानी ने योजना पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

इस मौके पर राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने कहा कि प्राकृतिक खेती की तरफ किसानों का अच्छा रूझान है और वे इसे सहर्ष अपना रहे हैं।

उन्होंने स्वयं किसानों के खेतों में जाकर देखा है कि वे इस विधि को उत्साहपूर्वक अपने खेतों में उतार रहे हैं। उन्होंने राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई को योजना के अधीन निर्धारित लक्ष्यों को तय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. रविंदर सिंह जसरोटिया, प्रधान वैज्ञानिक (कृषि अर्थशास्त्र) प्रो. मनोज गुप्ता, उपनिदेशक कृषि डॉ. मोहिंदर सिंह भवानी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी रोहित पराशर, उप संपादक रमन कान्त सहित योजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

"श्रीखंड महादेव यात्रा" आधिकारिक तौर पर शुरू, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पूजा अर्चना के बाद बेस कैंप "सिंहगाड" से पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी

Fri Jul 7 , 2023
*श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं कहा- यात्रा करने वाले श्रद्धालु प्रशासन के दिशा निदेर्शों का करें पालन* एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा निरमंड कुल्लू उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष  आशुतोश गर्ग ने आज निरमंड के सिंघगाड से  श्रीखण्ड यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 50 श्रद्धालुओं का […]

You May Like

Breaking News