IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

वीकेंड पर शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद, दिल्ली में G-20 के चलते शिमला पहुंचे पर्यटक, गुलजार हुई पहाड़ों की रानी

एप्पल न्यूज, शिमला

बरसात की भारी तबाही के बाद अब पर्यटक शिमला का रुख करने लगे हैं। पड़ोसी राज्यों से पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं और शिमला की वादियां पर्यटकों को पहले की तरह लुभा रही हैं। दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

इसके चलते राजधानी के मुख्य बाजार के साथ सरकारी और निजी दफ्तर बंद है। ऐसे में दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं।

पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है। शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी के चेहरे भी खिल उठे हैं।

दिल्ली से शिमला घूमने के लिए आए पर्यटकों ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते दिल्ली में लॉकडाउन जैसा माहौल है।

साथ ही सितंबर के महीने में गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शिमला में मौसम बेहद खूबसूरत है। पर्यटक यहां की वादियों का मजा ले रहे हैं और खूबसूरत पहाड़ों का दीदार कर रहे हैं।

पर्यटकों ने कहा कि उन्हें शिमला पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का कोई सामना नहीं करना पड़ा। सभी सड़क खुल गई है और सरकार-प्रशासन भी बेहतरीन काम कर रही है।

इसके अलावा अन्य राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह भी पहले हिमाचल आने से डर रहे थे क्योंकि यहां पर बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने हर परिस्थितियों को सामान्य पाया हैं। मौसम सुहावना है जिससे घूमने। का मजा। आ रहा है।

वहीं शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि शिमला में अब फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ रही है।

प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों का हिमाचल आना बंद हो गया था लेकिन अब हालत सामान्य हैं। अगले सप्ताह तक होटलों की ऑक्यूपेंसी 70से 80फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।

Share from A4appleNews:

Next Post

राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रि भोज में CM सुक्खू ने PM से की "राष्ट्रीय आपदा" घोषित कर विशेष राहत पैकेज देने की मांग

Mon Sep 11 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की और उनके समक्ष प्रदेश […]

You May Like

Breaking News