IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

1.43 करोड़ से निर्मित होने वाले रिकांग पिओ में सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास, विकास की गति को रुकने नहीं देंगे- जगत नेगी

एप्पल न्यूज, रिकांगपिओ            

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने 1 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रिकांग पिओ में सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास किया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
राजस्व मंत्री ने तंगलिंग ग्रांम पंचायत में 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से तंगलिंग नाले पर निर्मित होने वाले 180 फुट लम्बे बैली पुल का शिलान्यास किया व जन समस्याएं सुनी। राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि तंगलिंग गांव की जल विद्युत परियोजना से संबंधित समस्याओं को परियोजना अधिकारियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 8 जनवरी, 2024 से पूरे राज्य में ‘सरकार गांव के द्वार’ शुरू करने जा रही है। इस दौरान 12 फरवरी, 2024 तक गांवों के समूहों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिला मंडल तेशकुआ तेलंपी को भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी तथा  तंगलिंग में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उनके घर द्वार मिलें इस उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित किया जाएगा।


राजस्व मंत्री ने जिला प्रशासन की और से उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए गांव तंगलिंग की महिला मण्डल प्रधान चांद देवी व तंगलिंग निवासी कृष्ण कुमार तथा इंजीनियर मुकेश पटेल साईट इंचार्ज कॉफर डेम पटेल कंपनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरान्त राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्वनी में 25 लाख रुपये से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया।
राजस्व मंत्री ने पूर्वनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के किसी भी क्षेत्र में विकास की गति को रूकने नहीं दिया जाएगा तथा जनजातीय क्षेत्रों का विकास करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
उन्होंने पूर्वनी पंचायत में सिंचाई के लिए उठाऊ सिंचाई योजना आरंभ करने पर बल दिया व नारायण सामुदायिक भवन निर्माण के लिए उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी और पूर्वनी संपर्क मार्ग में यातायात को सुरक्षित करने के लिए सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने का आश्वासन दिया तथा पूर्वनी के अन्य सभी विकासात्मक मांगों को चरणबद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा
राजस्व मत्रीं ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को सुदृढ करने के उदेश्य से प्रदेश के युवाओं के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2 को शुरू करने जा रही है इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग-हाइकोर्ट के DGP संजय कुंडू को हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बने रहेंगे DGP

Wed Jan 3 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल के DGP संजय कुंडू को हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। बुधवार को हुई सुनवाई में SC ने हाईकोर्ट को कहा कि संजय कुंडू को भी पक्ष रखने का मौका दिया जाए। कुंडू के वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी थी […]

You May Like