IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ऐतिहासिक निर्णय -वाइल्ड फ्लावर होटल पर होगा हिमाचल सरकार का अधिकार, हाईकोर्ट ने ओबेरॉय ग्रुप की रिव्यू पिटीशन की खारिज, 2 महीने में देना होगा कब्जा

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला स्थित फाइव स्टार होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल राज्य सरकार को लंबी अदालती लड़ाई के बाद मिलने जा रहा है। ओबेरॉय ग्रुप के पास छराबड़ा में बने इस होटल का कब्जा नहीं रहेगा। यह आदेश शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सुनाया।

हाईकोर्ट के जस्टिस सत्यैन वैद्य की अदालत ने होटल के मालिकाना हक को लेकर दायर की गई ओबेरॉय ग्रुप की रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी है।

कोर्ट ने ओबेरॉय ग्रुप को निर्देश दिए कि 2 महीने में होटल का कब्जा राज्य सरकार के हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया जाए।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता आई.एन. मेहता ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है जहां ईस्ट इंडिया होटल मैनेजमेंट और ओबेरॉय समूह को हिमाचल प्रदेश सरकार को कब्जा देने का निर्देश दिया गया है।

समीक्षा याचिका भी खारिज कर दी गई है। अदालत ने होटल प्रबंधन को दो महीने की अवधि के भीतर एचपीटीडीसी को कब्जा देने का निर्देश दिया है।

अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि दोनों पक्षों एचपीटीडीसी और वाइल्ड फ्लावर होटल प्रबंधन को खाते का निपटान करने के लिए एक-एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम देना होगा। अदालत ने 15 मार्च 2024 तक अनुपालन रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है। कब्जा दो महीने के भीतर देना होगा और अनुपालना रिपोर्ट अगले दिन यानी 15 मार्च 2024 को देनी होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस की गारंटी "काठ की हांडी", मोदी की गारंटी "सच्ची गारंटी"- जेपी नड्डा 

Fri Jan 5 , 2024
“कुछ नही आया डालना जेबा में तो आना क्या” नड्डा ने कांग्रेस नेताओ पर कसा तंज, नड्डा ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां एप्पल न्यूज़, शिमला मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन पीटरहॉफ में […]

You May Like

Breaking News