एप्पल न्यूज, शिमला
राजधानी में सरकारी और निजी जमीन से लेकर हर भवन की पहचान के लिए अब अलग यूनिक आईडी बनाई जाएगी।
राजधानी में हर संपत्ति का पुख्ता रिकॉर्ड रखने के लिए नगर निगम शिमला ने ड्रोन के जरिये वार्डों में मैपिंग का काम शुरू कर दिया है। इससे जहां नगर निगम शिमला को शहर में निगम की संपति का डाटा और वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि ड्रोन के जरिए शहर में प्रॉपर्टीज का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिससे नगर निगम की प्रॉपर्टीज के वर्तमान स्वरूप का डाटा उपलब्ध होगा। इन प्रॉपर्टीज को आने वाले समय में बेहतर रखरखाव और इनकम का जरिया बनाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि शहर में सभी वार्डों में संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिससे न सिर्फ यहां बने भवन बल्कि सार्वजनिक रास्ते और सड़कों का भी रिकॉर्ड प्राप्त होगा। जिसके आधार पर भविष्य में विकास योजनाओं का खाका तैयार किया सकता है।
महापौर ने बताया कि ड्रोन मैपिंग की शुरुआत कृष्णा नगर वार्ड से की गई है और मैपिंग प्रक्रिया पूरा होने पर रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक संपत्ति की यूनिक आईडी भी बनाई जाएगी।