एप्पल न्यूज़ , शिमला
रिकांगपिओ शिल्ती रोड में बुधवार को महिन्द्ररा शोरूम की गाड़ी बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बोलेरो कैम्पर रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचों व्यक्ति महिन्द्ररा शोरूम में ही काम करते थे ।

उपरोक्त व्यक्तियों का पूरा पता निम्न प्रकार से है।-
1) अभिषेक पुत्र राकेश कुमार गांव व डाकघर कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र -24वर्ष
2) तनुज पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर ख्वांगी तहसील कल्पा जिला किन्नौर। उम्र 25 वर्ष
3) अरूण पुत्र इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -29 वर्ष
4) उपेन्द्र पुत्र रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -25 वर्ष
5)समीर पुत्र भगत चंद गांव व डाकघर बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर। उम्र -26वर्ष
उपरोक्त सभी मृतको के शव दुर्घटनास्थल से स्थानीय पुलिस व लोगो ने निकाल दिए गए हैं।
मृतकों के परिवार जनों को 25 हजार रुपये की राशि अंतरिम राहत के रुप में प्रदान की गई।