IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

बड़ी खबर- अभेद्य होगा हिमाचल विधानसभा का “सुरक्षा कवच”, स्थाई DSP के साथ 15 “ट्रेंड कमांडो” होंगे तैनात- कुलदीप पठानियां

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

विधान सभा सचिवालय में सुरक्षा से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हि0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा की गई।

इस बैठक में गृह सचिव हि0प्र0 सरकार अभिषेक जैन, पुलिस महानिदेशक हि0प्र0 संजय कुंडु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अभिषेक त्रिवेदी, पी0डी0 प्रसाद, पुलिस महानिरिक्षक, दक्षिण रेंज, सन्तोष पटियाल, पुलिस महानिरिक्षक, सतर्कता, विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गाँधी, पुलिस अधीक्षक सी0आई0डी0 जिला शिमला भूपेन्द्र नेगी, कमाण्डेंट होम गार्ड तृतीय वाहिनी नविता शर्मा तथा संयुक्त सचिव विधान सभा बेग राम कश्यप शामिल थे।

                        सत्र के दौरान सदन के अन्दर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक तथा आपसी तालमेल की  कमी पर खेद व्यक्त  करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि भविष्य में इसे न दोहराया जाए तथा विधान सभा के सुरक्षा कवच को मजबूत तथा अभेद्य बनाया जाए।  

उन्होने कहा कि अब समय काफी बदल चुका है तथा  बदलते परिवेश व कई लोगों की अवांछित  कार्यशैली के अनुरूप ही हमें शिमला व तपोवन (धर्मशाला)  में सुरक्षा तन्त्र  को मजबूत करने की आवश्यकता है।

पठानियां ने कहा कि आजकल विधायकों तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों  को कई अपराधिक प्रवृति वाले संगठनों तथा आपसी रंजिश के चलते व्यक्तिगत धमकियां मिल रही हैं जिसे आज समझने की आवश्कता है।

उसका मुकाबला करने के लिए हमें पहले ही तैयार रहना होगा तथा वारदात के अन्जाम होने से पहले ही उसका उचित हल ढूँढना होगा।

                        इस अवसर पर पठानियां ने कहा कि लोक सभा तथा विधान मण्डल संसदीय प्रणाली के सर्वोच्च संस्थान हैं  जिन्हें  सुरक्षा मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

  उन्होने कहा कि अब हमें सुरक्षा प्रबन्धों के नवीनतम टैक्नोलॉजी  का इस्तेमाल करना होगा ताकि हम किसी भी  अप्रिय स्थिती से निपटने में सक्षम हों।  

पठानियां ने कहा कि  जो भी सुरक्षा समूह  यहाँ तैनात हो वह प्रशिक्षित तथा मजबूत होना चाहिए ताकि वे सदन के अन्दर तथा बाहर उचित सुरक्षा मुहैया करवा सकें ।

                        बैठक के दौरान हि0प्र0 के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने ‍विधान सभा के सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही एक एस0ओ0पी0 तैयार करने की बात रखी।

जिसके तहत विधान सभा में डी0एस0पी0 रैंक का एक स्थाई सुरक्षा अधिकारी तैनात किया जाएगा जो समय-समय पर विभाग के साथ सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्धित समन्वय रखेगा तथा सत्र से कम से कम 15 दिन पूर्व 15 सदस्यों का एक मजबूत एवं   प्रशिक्षित सुरक्षाबल  भी तैनात किया जाएगा। 

 बैठक में इस अवसर पर संजय कुंडु ने कहा कि आए दिन मिलने वाली धमकियों के मिलने से अब विधान सभा में  अस्थाई सुरक्षा  तन्त्र के बदले स्थाई सुरक्षा तंत्र स्थपित किया जाएगा।

कुंडु ने कहा कि एक- दो दिनों  के भीतर ही गृह सचिव हि0प्र0 सरकार को विधान सभा के सुरक्षा समूह के गठन सम्बन्धी एक विस्तृत रिर्पोट सौंप दी जाएगी ।  

इस बैठक में मौजूद हि0प्र0 सरकार के गृह सचिव अभिषेक जैन ने आश्वासन दिया  की इस पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।

                        बैठक के अन्त में अधिकारियों से चर्चा करते हुए पठानियां ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से  यदि विधान सभा की नियमावली में परिवर्तन करना होगा तो उसे भी किया जाएगा क्योंकि ये नियम बहुत पुराने हैं तथा समय के साथ इस पर भी निर्णय लेने की आवश्यकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी ख़बर- कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, एक अप्रैल से 4% DA की अधिसूचना जारी

Sat Mar 2 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों की बल्ले बल्ले कर दी है। सरकार ने कर्मचारियों को एक अप्रैल 2024 से 4% DA की अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़ें अधिसूचना

You May Like

Breaking News