IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

भाजपा को “धनबल” का “घमंड”, जनता देगी जवाब- अनिरुद्ध सिंह 

एप्पल न्यूज़, शिमला

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि भाजपा को धन-बल का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है और भाजपा नेताओं के अहंकार को प्रदेश की जनता देख रही है।

उन्होंने कहा कि धन-बल के ज़रिए भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

हॉर्स ट्रेडिंग कर भाजपा ने राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों से क्रॉस वोटिंग करवाई और फिर लोकप्रिय सरकार को गिराने की साज़िश रची।

उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने आ चुका है और अब यह बात घर-घर पहुँच गई है कि भाजपा ही इस पूरे षड्यंत्र के पीछे थी।

भाजपा नेता अहंकार में हैं, लेकिन कांग्रेस के पास जनबल है और हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव और छह विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारा।

भगवान और पूरे प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मुख्यमंत्री के साथ है और भाजपा नेता धनबल का जितना मर्ज़ी ज़ोर लगा लें, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी। 

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सत्ता के लालच में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को अपमानित करने में लगे हैं।

हिमाचल प्रदेश के लोग बिकाऊ नहीं हैं, जबकि जयराम ठाकुर नोटों के दम पर जनमत की क़ीमत तय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि क्रॉस वोट करने के बाद बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कड़े पहरे में पहले चंडीगढ़ में पहुँचाया।

फिर उन्हें महँगे फ़ाइव स्टार होटलों में एक महीने तक ठहराया। उन्हें हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की सैर कराई गई और इस सब का खर्च भाजपा ने उठाया।

अब भाजपा नेता अपने गुनाहों को प्रदेश की जनता के सामने स्वीकार करने से डर रहे हैं, जबकि असलियत से प्रदेश की जनता अच्छी तरह से वाकिफ है और उनके गुनाह प्रदेश की जनता के सामने हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी से ग़द्दारी करने वाले बाग़ियों को प्रदेश की जनता सबक़ सीखाएँगी।

उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र की जन भावनाओं का अपमान किया है। उनकी हार निश्चित है और अपने ईमान को बेचने की सजा उन्हें हर हाल में मिलेगी। 

Share from A4appleNews:

Next Post

हादसा- ऊना के टाहलीवाल में डीजल से भरे टेंकर में लगी भयानक आग, एक की मौत

Sun Apr 7 , 2024
एप्पल न्यूज, ऊना जिला ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा घटा । इस दुर्घटनाग्रस्त टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी जबकि इसके बाद बीच बाजार टैंकर सड़क पर पलट गया और उसमें आग लग गई  गई जिसके […]

You May Like

Breaking News