IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

तो हे राम – “अब तुम मत आना”

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

हे राम
कब तक प्रतीक्षा कराओगे?
बोलो राम तुम कब तक आओगे?
दर्शनों से वंचित इन आंखों की
बोलो राम तुम कब तक प्यास बुझाओगे??
कब तक अहिल्या पाषाण बनी रहेगी?
बोलो राम तुम कब तक चरण लगाओगे?
कब तक अशोक वाटिका में सीता बंदी रहेगी?
बोलो राम तुम कब तक बन्धन खोलने आओगे?
कब तक रावण यूं ही अट्ठाहास करेगा?
कब तक सीता का हरण करेगा ?
बोलो राम तुम कब रावण संहारोगे?
कब तक मायावी निंद्रा में रहोगे?
कब तक धरती धीर धरेगी?
कब तक जीते जी सौ बार मरेगी?
बोलो राम तुम कब आओगे
मरते विश्वास को फिर से जगा पाओगे?
क्या आस दीप को फिर से जगा पाओगे?
लाखों रावण रोज जनमते
बोलों राम तुम कब अवतारोगे?
कब तक सारे रावण सहांरोगे?
जन्मों से बंधित अपनी सीता का
बोलो राम कब उद्धार करोगे?
बोलो राम बोलो तुम कब आओगे??


जब राम तुम आओगे
क्या फिर अवतार धरोगे ?
क्या फिर सीता को धरती में समाना होगा??
क्या फिर पुरूषोत्तम राम होने का दंड भरोगे??
बोलो राम तुम कब तक मर्यादा में जकड़े रहोगे?
बोलो राम तुम कब तक मानव होने का दंड भरोगे??
नही राम फिर तुम मत आना
तुम्हारी सीता देख ना पाएगी
फिर से तुम्हारी वो मजबूरी
समाज की कुरीतियों को
जीवित रखने के लिए
अपने राम का मरण ।
तो हे राम अब तुम मत आना
ना कभी मत आना मेरे राम ।
जय श्री राम जय श्री राम।।

एप्पल न्यूज़ के लिए

साभार…

वन्दना वामा

Share from A4appleNews:

Next Post

"कांग्रेस फोबिया" से ग्रसित हो चुके हैं जयराम, जिन्हें नजर ही नहीं आ रहीं पूरी हो चुकी 5 गारंटियां- कर्नल शांडिल

Wed Apr 17 , 2024
वास्तव में ही जयराम का गणित कमजोर, ओपीएस मांगने पर कर्मचारियों को कहा था चुनाव लड़ो एप्पल न्यूज़, शिमला स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हैं। उन्हें नींद में भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व कांग्रेस नेता […]

You May Like

Breaking News