एप्पल न्यूज, शिमला
सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ आज से “काले बिल्ले” लगाकर सरकार का विरोध करेंगे।
कर्मचारी महासंघ ने सरकार को 27 तक का smy diya tha कि वे कर्मचारियों से वार्ता करें लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया तो आज से विरोध शुरू हो गया है।
कर्मचारियों की मांग है कि उनका हक DA unhe दिया जाए और वर्षों से लंबित एरियर का तुरंत भुगतान हो।
संघ ने एलान किया है कि सत्र समाप्ति के बाद सारे कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे और कोई काम नहीं करेगा।