एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
जराशी के जंगल मे मिले महिला के शव मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को अभियोग में अन्वेषण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार गांव बटवाड़ी डा. पेखा तै. चिडगांव जिला शिमला हि.प्र.उम्र 37 वर्ष को अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में लिया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए गिरफ्तार किये गये संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार से गहनता से पुछताछ की जा रही है। Dy SP रामपुर नरेश शर्मा वह उनकी टीम की कड़ी मेहनत ने सुंगरी जराशी मडर केस को तीन दिन मे ही सुलझाने मे कामयाबी हासील की है।
गौर हो कि 5 दिन पूर्व जराशी के जंगल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गुच्छियां ढूंढते समय एक अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव दिखा था जिसकी सूचना प्रधान के माध्यम से पुलिस को दी गई थी।
अब साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान चिडगांव की महिला के रूप में की थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।