एप्पल न्यूज़, शिमला
भारत के प्रसिद्ध नाट्य एवं नृत्य मंच एआईएए शिमला द्वारा आयोजित 69वें नृत्य एवं नाटक महोत्सव में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला में 8 कलाकार समूहों ने नाटक प्रस्तुत किए, जबकि काली बाड़ी हॉल में 100 से अधिक सोलो एवं समूह (ग्रुप) नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। जैसे-जैसे महोत्सव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है।
देश के 20 राज्यों से शिमला पहुंचे कलाकार जजों से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके अभिनय को दर्शकों से भी खूब तालियां मिल रही हैं।
ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन (AIAA) भारत का सब से पुराना और प्रसिद्ध कला मंच है जहां पर आज तक हज़ारों कलाकार अभिनय और डांस के द्वारा देश विदेश मैं अपना नाम बना चुके हैं।
AIAA के 69वें राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव में 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला नर्तकियाँ उतरेंगी मंच पर
AIAA के 69वें राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव में 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला नर्तकियाँ नृत्य मंच पर उतरेंगी।
इस वार्षिक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ये सुंदर नृत्य उत्साही महिलाएँ वडोदरा गुजरात से आई हैं। इनके जोश और उत्साह युवा पीढ़ी के लिया एक बड़ा चैलेंज होगा
रागिनी गुप्ता और विनोद कटोरिया, फरीदाबाद से मीना चड्ढा, नवी मुंबई से यूसुफ शेख और मैरी पॉल और कानपुर से अनु गोयल, दिल्ली से लकी-दीप्ति कोचर और अन्य नियमित रूप से शिमला में AIAA की वार्षिक नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति देते हैं।
ये अनुभवी कलाकार कल 9 जून 2024 को काली बाड़ी ऑडिटोरियम में प्रस्तुति देंगे।