IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

संघर्ष और अध्यापक

1
IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

लघु कथा

पिकासो (Picasso) स्पेन में जन्मे एक अति प्रसिद्ध चित्रकार थे। उनकी पेंटिंग्स दुनिया भर में करोड़ों और अरबों रुपयों में बिका करती थीं…!!

एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और संयोग से उस महिला ने उन्हें पहचान लिया। वह दौड़ी हुई उनके पास आयी और बोली, \’सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ। आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनायेंगे…!!?\’

पिकासो हँसते हुए बोले, \’मैं यहाँ खाली हाथ हूँ। मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं फिर कभी आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा..!!\’

लेकिन उस महिला ने भी जिद पकड़ ली, \’मुझे अभी एक पेंटिंग बना दीजिये, बाद में पता नहीं मैं आपसे मिल पाऊँगी या नहीं।\’

पिकासो ने जेब से एक छोटा सा कागज निकाला और अपने पेन से उसपर कुछ बनाने लगे। करीब 10 मिनट के अंदर पिकासो ने पेंटिंग बनायीं और कहा, \’यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है।\’

महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस 10 मिनट में जल्दी से एक काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है। उसने वह पेंटिंग ली और बिना कुछ बोले अपने घर आ गयी..!!

उसे लगा पिकासो उसको पागल बना रहा है। वह बाजार गयी और उस पेंटिंग की कीमत पता की। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि वह पेंटिंग वास्तव में मिलियन डॉलर की थी…!!

वह भागी-भागी एक बार फिर पिकासो के पास आयी और बोली, \’सर आपने बिलकुल सही कहा था। यह तो मिलियन डॉलर की ही पेंटिंग है।\’

पिकासो ने हँसते हुए कहा,\’मैंने तो आपसे पहले ही कहा था।\’

वह महिला बोली, \’सर, आप मुझे अपनी स्टूडेंट बना लीजिये और मुझे भी पेंटिंग बनानी सिखा दीजिये। जैसे आपने 10 मिनट में मिलियन डॉलर की पेंटिंग बना दी, वैसे ही मैं भी 10 मिनट में न सही, 10 घंटे में ही अच्छी पेंटिंग बना सकूँ, मुझे ऐसा बना दीजिये।\’

पिकासो ने हँसते हुए कहा, _\’यह पेंटिंग, जो मैंने 10 मिनट में बनायी है_ …
_इसे सीखने में मुझे 30 साल का समय लगा है_। _मैंने अपने जीवन के 30 साल सीखने में दिए हैं_ ..!! तुम भी दो, सीख जाओगी..!!

वह महिला अवाक् और निःशब्द होकर पिकासो को देखती रह गयी…!!

एक अध्यापक को 40 मिनट के लेक्चर की जो तनख्वाह दी जाती है,
वो इस कहानी को बयां करती है। एक अघ्यापक के एक वाक्य के पीछे उसकी सालों की मेहनत होती है ।

समाज समझता है कि बस बोलना ही तो होता है अध्यापक को
मुफ्त की नौकरी है!!!

Share from A4appleNews:

Next Post

#लड़कियाँ_बड़ी_लड़ाका_होती_हैं

Sat Jan 20 , 2018
  मैंने देखा एक लड़की महिला सीट पर बैठे पुरुष को उठाने के लिए लड़ रही थी तो दूसरी लड़की महिला – कतार में खड़े पुरुष को हटाने के लिए लड़ रही थी मैंने दिमाग दौड़ाया तो हर ओर लड़की को लड़ते हुए पाया जब लड़की घर से निकलती है […]

You May Like

Breaking News