IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

विधानसभा में नौकरियों में धांधली, रद्द हो 14 भर्तियां- रणधीर

एप्पल न्यूज़, शिमला

भाजपा नेता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिवालय ने दो अलग-अलग अधिसूचना जारी कर 14 लोगों को नियुक्तियां दी।

14 पदों की भर्ती की और अगर आप इन नामों पर जाएंगे तो इसमें से पांच नियुक्तिया तो विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र की जिला चंबा, पांच ही नियुक्तियां हमीरपुर से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से, दो तीन नियुक्तियां विधानसभा के उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र जिला सिरमौर से है।

उन्होंने कहा कि जो नौकरियों की बंदर बाट हो रही है। भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। मैं पूछना चाहता हूं क्या इन नौकरियों को देने के लिए पारदर्शिता नहीं बरती गई ? क्या योग्यता और आरक्षण अधिकार रखे गए ?

अगर रखे गए तो क्या योग्य लोग इन्हीं तीन विधानसभा क्षेत्रों में थे ? क्या बाकी प्रदेश में कोई योग्य व्यक्ति ही नहीं था ? भाजपा का आरोप है कि धांधली करके इन पदों पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चहेतों को नौकरियां दी गई ।

किसी के ड्राइवर के बेटे को नौकरी दे दी गई, किसी के सोशल मीडिया इंचार्ज को दे दी गई, इस तरह से जो नौकरियां दी गई यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है।

सीएम साहब आपने जो 5 लाख सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर और आरक्षण लागू करके देने की गारंटी दी थी उसकी धजिया उड़ाने का यह जीता जागता उद्धरण है।

मैं मांग करता हूं कि इन नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए और जांच करने की भी मुझे लगता है आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह नियुक्तियां अपने आप में ही जो नाम और पते हैं वह बता रहे हैं कि इसमें धांधली हुई है।

इसलिए इन नियुक्तियों को रद्द करके पारदर्शिता के आधार पर यह पद भरे जाने चाहिए। जिसमें मेरिट आधार हो, आरक्षण लागू हो, ताकि बेरोजगारों में विश्वास पैदा हो सके। यह मांग भारतीय जनता पार्टी करना चाहती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

महाराष्ट्र के पूणे शहर में 14वें भारतीय छात्र संसद को सम्बोधित करेंगे कुलदीप पठानियां महाराष्ट्र के पूणे शहर में 14वें भारतीय छात्र संसद को सम्बोधित करेंगे

Wed Feb 5 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला  हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 7 फरवरी को महाराष्ट्र के पूणे शहर में एम0 आई0 टी0 वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 14वें भारतीय छात्र संसद में भाग लेने पूणे जा रहे हैं। गौरतलब है कि पठानियां एम0 आई0 टी0 विश्व शांति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित […]

You May Like