एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
बागवान अपने बगीचों में सही तरीके से प्रूनिंग करें। जिससे न केवल सेब की गुणवत्ता में सूधार होता है बल्कि कई रोगों से भी वैज्ञानिक तरीके से की गई प्रूनिंग से निजात मिलती है।
यह बात आनी खंड के कराणा गांव में आयोजित एक दिवसीय प्रूनिंग प्रशिक्षण शिविर के दौरान रोहडू क्षेत्र के प्रसिद्ध बागवान एवं प्रशिक्षक जीतू चौहान जितेंन्द्र सिंह ने कही।
उन्होंने कराणा में विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब डेढ़ सौ बागवानों और प्रूनरों को काट छांट की सभी बारिकियों को विस्तारपूर्वक समझाया। जीतू चौहान ने कहा कि हर बागवान को अपने आप में शिक्षक बनना होगा ।
उन्होंने सभी बागवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सेब बागवानों की सेब आर्थिकी की रीढ़ है। इसलिए सभी बागवानों को वैज्ञानिक तरीके से पहले बागवानी को सीखना होगा। तभी बागवान एक सफल बागवानी में कामयाब हो सकेगा।
उन्होंने बागवानों को सही समय में न्यूट्रिेशन और स्प्रे करने के बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बागवानों के कई सवालों का भी समाधान बताया।
इससे पूर्व जीतू चौहान ने आनी के दलाश और जाबन क्षेत्र के पुनन में क्षेत्र के बागवानों को बागवानी के बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर कराणा पंचायत के पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा पूर्व प्रधान रामधन वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा बालकराम किसान उत्पादक संघ कुंगश के अध्यक्ष लच्छीराम सीईओ विनोद कुमार मेघ सिंह राणा अमरसिंह मनजीत राणा ताराचंद शर्मा चंद्रमोहन भारतभूषण ताराचंद प्रेम ठाकुर प्रवेश कुमार बृजलाल बीशु कटोच जयप्रकाश कटोच महेन्द्र कटोच कृष्ण ठाकुर जयचंद शर्मा तथा गीताराम शर्मा सहित सैंकड़ों बागवान मौजूद रहे।