एप्पल न्यूज, मंडी
मंडी जिले के गोहर उपमंडल में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। चैलचौक-देवीदड़ सड़क मार्ग पर तून्ना के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में नौण गांव की रहने वाली एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा शाम लगभग छह बजे उस समय हुआ जब शीतला जहल से बाढू की ओर जा रही बस चानणी नाला के पास पहुंची। अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा।

बस में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 2 पुरुष और 8 महिलाएं थीं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से गोहर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान नौणी गांव की निर्मला देवी ने दम तोड़ दिया। उनके सिर पर गहरी चोटें आई थीं। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घायलों की पहचान अमन (नलेड़), बुद्धि देवी (तरौर), मीना (नौण), मीरा देवी (तरौर), चंद्र देवी (नौण), भामा देवी (नौण), सपना (शाला), भारती शर्मा (तरौर) और प्रकाश के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस थाना प्रभारी देव राज के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहायता की। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचीं।
पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को ₹25,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को ₹15,000 और अन्य घायलों को ₹5,000-₹5,000 की सहायता दी गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है और प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सतर्क रहने की अपील की है।







