एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों के लिए मोबाइल फोन लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। यह प्रतिबंध अगले शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों पर लागू होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को और मजबूत करना है।

उन्होंने बताया कि जब वर्तमान सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय रैंकिंग 22वें स्थान पर थी, लेकिन नीतिगत सुधारों और ठोस फैसलों के चलते अब प्रदेश गुणात्मक शिक्षा में देशभर में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
सीएम ने कहा कि छात्रों का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखने और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सरकार आगे भी ऐसे कई कड़े और जरूरी फैसले लेती रहेगी।
सरकार के इस फैसले को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।







