IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में रविवार को 178 की रिपोर्ट नेगेटिव, 39 कुल पॉजिटिव

एप्पल न्यूज़, शिमला

दो दिन की आफत के बाद रविवार को हिमाचल के लिए राहत वाला दिन रहा और कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। रविवार को कोरोना की जांच के लिए प्रदेश भर से 355 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब में लगाए गए थे। खबर लिखे जाने तक इनमें से 178 की रिपोर्ट आई थी और वे सभी नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 177 की रिपोर्ट आनी बाकी थी। प्रदेश में इस समय तक 2566 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 39 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 2183 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक प्रदेश में 7381 लोगोें को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 5193 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं एवं स्वस्थ हैं। ऊना से एक मरीज, जो कि पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और टांडा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल था, की पिछले हफ्ते दो बार कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। उसे निगरानी के लिए प्रशिक्षण संस्थान छेब में रखा गया था। विभिन्न देशों से कुछ लोगों में संक्रमण सक्रिय होने की रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ये दिशा-निर्देश जारी किए थे कि 14 दिन पूर्ण होेने के उपरांत पुनः उन लोगों के जांच के सैंपल लिए जाएं, जो पॉजिटिव पाए गए हों । इन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत ऊना के इस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है और उसे पुनः आगे के इलाज के लिए अलग से टांडा में रखा जा रहा है। इस व्यक्ति के खून की जांच रविवार को की गई थी, जिसमें से आईजीजी की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, जबकि आईजीएम की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जोकि यह दर्शाता है कि इस व्यक्ति मेें पहले संक्रमण होने के उपरान्त आईजीजी एंटीबॉडीज तो बन चुकी हैं, जोकि शरीर में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को दर्शाती हैं, लेकिन आईजीएम नेगेटिव रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उसे अभी एक्टिव संक्रमण नहीं है और आरटी-पीसीआर की पॉजिटिव रिपोर्ट कोई पुराने वायरस के अवशेष के कारण भी आ सकती है। ऐसे व्यक्ति, जो कोविड-19 संक्रमित पाए गए हों और जिनकी जांच 14 दिन के बाद नेगेटिव आई हों, उन्हें आगामी 14 दिन के लिए निगरानी हेतु क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने सभी से यह आग्रह किया कि 20 अपै्रल के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन में कुछछूट का प्रावधान यदि किया जाता है, तो सभी प्रदेशवासी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें एवं किसी आवश्यक कार्य से यदि घर से निकलना पड़ता है, तो फ ेस कवर का उपयोग अनिवार्य करें एवं उचित सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।

जिला मामले ठीक मौत शिफ्ट

ऊना 16 3 0 0

सोलन 9 3 0 4

चंबा 6 3 0 0

कांगड़ा 5 3 1 0

हमीरपुर 2 0 0 0

सिरमौर 1 0 0 0

कुल 39 12 1 4

कोरोना अब तक

निगरानी में 7381

क्वारंटाइन पीरियड 5193

कुल सैंपल 2553

कुल नेगेटिव 2337

कुल पॉजिटिव 39

ठीक हुए 1 1

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन 23

कोरोना से मौत 01

Share from A4appleNews:

Next Post

राठौर ने सीएम को लिखा पत्र- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर करें नुकसान की भरपाई

Mon Apr 20 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हो रही बेमौसमी वारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों बागवानों नुकसान का पूरा आंकलन करने और उन्हें इस नुकसान की भरपाई और आर्थिक राहत देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है।राठौर ने पत्र में कहा […]

You May Like