IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सुरेश भारद्वाज ने सदर थाना शिमला में थाना प्रभारी, कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

एप्पल न्यूज़, शिमला

आपके द्वार तथा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सदर थाने के प्रांगण में शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुलिस विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए थाना प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा है। अपनी परवाह किए बिना निसंकोच भाव से पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है।

इस महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर पुलिस विभाग ने निरंतर कार्य किया है। कोरोना महामारी आपदा में पुलिस विभाग द्वारा लोगों के सहयोग के लिए आगे बढ़कर कर्तव्य का निर्वहन किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस महामारी के दौरान शिमला शहर के प्रवासी लोगों को खाना तथा अन्य सामान वितरित कर लोगों में अपना शालीनता की विशिष्ट पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर के अन्य पुलिस थानों में भी इस तरह के कार्यक्रम कर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।


इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से सदर थाना के छत के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजू सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा थाना प्रभारी सदर संदीप चैधरी ने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया तथा विधायक निधि से थाने की मुरम्मत के लिए राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
सुरेश भारद्वाज ने आज खलीणी व झंझीड़ी वार्ड नम्बर 33 में 10 होम आइसोलेशन किट वितरित की। वार्ड नम्बर 33 के पार्षद पूर्ण मल ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य होम आइसोलेशन में रह रहे अन्य लोगों को भी उनके द्वारा किट प्रदान की जाएगी। पार्षद ने कहा कि वार्ड के तहत राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी है तथा मांग के अनुरूप जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, पार्षद दीपक शर्मा, पार्षद पूर्ण मल, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, महा सचिव गगन लखनपाल, जिला उपाध्यक्ष संजय कालिया, वार्ड संयोजक सब्जी मण्डी दीपक श्रीधर, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री शीतल शर्मा व्यास, मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश, जिला सचिव अजय सरना, मण्डलाधिकारी भारतीय जनता पार्टी अनिता सूद, मण्डल महामंत्री सुशील चैहान, वार्ड संयोजक प्रवीण ठाकुर, तरूण राणा तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। .0.

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVNL के CMD नन्‍द लाल शर्मा को ‘PSU अवार्ड ऑफ द ईयर 2020’ अवार्ड, 2 साल में 10 प्रोजेक्ट आबंटित

Fri Jun 4 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा को ‘पीएसयू अवार्ड ऑफ द ईयर 2020’ से नवाजा है। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा एसजेवीएन को वर्ष 2020 की सर्वाधिक कार्य कुशल और लाभप्रद मिनी रत्न कंपनी बनाने के सम्मान स्वरूप […]

You May Like

Breaking News