IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों व महासचिवों को सौंपा जिला व ज़ोन का दायित्व

IMG-20241211-WA0002
IMG-20241211-WA0002
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों व महासचिवों को जिलों व ज़ोन के  दायित्व सौंप दिये है।कांग्रेस महासचिव संगठन एवं प्रशासन रजनीश किमटा द्वारा जारी अधिसूचना में चंबा का प्रभार पूर्व सासंद चंद्र कुमार व  महासचिव रघुवीर बाली को सौंपा है।जिला कांगड़ा  में तीन ज़ोन बनाए गए है।इसके तहत पालमपुर ज़ोन जिसमें पालमपुर, सुलह,जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां बैजनाथ ब्लॉक है का प्रभार पूर्व विधायक अनिता वर्मा व अजय सोलंकी को दिया गया है।कांगड़ा ज़ोन में धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालामुखी, जसवा परागपुर और देहरा ब्लॉक का प्रभार पूर्व विधायक राम कुमार व संजय अवस्थी को दिया गया है।नूरपुर ज़ोन में नूरपुर, जवाली और फतहपुर ब्लॉक का प्रभार विधायक राजेंद्र राणा व आश्रय शर्मा को सौंपा गया है। राजेंद्र राणा को राजीव गांधी पंचायती राज सगंठन का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।लाहुल स्पीति का प्रभार विधायक सुंदर ठाकुर व महेश्वर चौहान को सौंपा गया है।जिला कुल्लू का प्रभार विधायक रामलाल ठाकुर व विनोद सुल्तानपुरी को सौंपा गया है।जिला मंडी के जोगिन्दरनगर ज़ोन में जोगिंदर नगर,सरकाघाट, सराज,दरंग व धर्मपुर ब्लॉक का प्रभार पूर्व विधायक हर्ष महाजन व विधायक विक्रमादित्य सिंह को सौंपा गया है।विक्रमादित्य को इसके अतिरिक्त यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।मंडी ज़ोन में मंडी, सुंदरनगर, नाचन बल्ह व करसोग ब्लॉक का प्रभार विधायक विनय कुमार व श्रीमति सुमन वर्मा को सौंपा गया है।हमीरपुर का प्रभार विधायक पवन काजल और विक्रम शर्मा डिककी को सौंपा गया है।पवन काजल को ओबीसी का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है।ऊना का प्रभार विधायक लखविंदर राणा व आशीष बुटेल को सौंपा गया है।बिलासपुर का प्रभार विधायक हर्षवर्धन चौहान व इंद्र दत्त लखनपाल को दिया गया है।इसके अतिरिक्त लखनपाल प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग कार्यक्रम को भी देखेंगे।सोलन का प्रभार विधायक नंद लाल व केवल सिंह पठानियां को सौंपा गया है।सिरमौर का प्रभार डॉ.कैलाश पराशर व  विधायक मोहन लाल ब्राक्टा को सौंपा गया है।शिमला ग्रामीण ज़ोन में ठियोग, कुसम्पटी, शिमला ग्रामीण व चौपाल ब्लॉक को पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर व चेतराम ठाकुर को सौंपा गया है।मुसाफिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।रामपुर ज़ोन में रामपुर,रोहड़ू व जुब्बल कोटखाई ब्लॉक  को पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी व विधायक जगत सिंह नेगी को सौंपा गया है।शिमला शहरी का पूर्व विधायक रवि ठाकुर व दवेंद्र जग्गी को सौंपा गया है।किन्नौर का केहर सिंह खाची व चंद्र प्रभा नेगी को सौंपा गया है।श्रीमति गीता नेगी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन,सुनील शर्मा आई टी विभाग व वीरेंद्र धर्माणी को लीगल ह्यूमन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।किमटा ने बताया है कि कांग्रेस के शेष बचें संग़ठन और विभाग जो किसी को नही सौंपे गए है उन सब को प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ही देखेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

साडा सराहन व जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बोले SDM- सभी विभागों के आपसी मेलजोल से अनाधिकृत निर्माण को रोकना संभव, - टीसीपी

Wed Oct 28 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहरक्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगना तभी संभव होगा जब सभी विभागों का आपसी तालमेल होगा। मंगलवार को साड़ा की बैठक में सहायक नगर योजनाकार ज्योति ठाकुर ने कहा कि यदि सभी विभाग मिल कर ऐसे निर्माण को रोकने में सहायोग देगें तो इसे रोका जा […]

You May Like

Breaking News