एप्पल न्यूज़, शिमला
तपेदिक रोग के उन्मूलन करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए गए पुरस्कार, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह को मुख्य सचिव अनिल खाची और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
हिमाचल प्रदेश को 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में तपेदिक रोग समाप्त करने के लिए देश में प्रथम स्थान मिला है। यह पुरस्कार हाल ही में दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी चैबे ने हिमाचल प्रदेश के एनएचएम मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल और एसटीओ डाॅ. गोपाल बेरी को भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में तपेदिक का उन्मूलन उनके अथक प्रयासों और समर्पित सेवाओं के कारण ही सम्भव हो पाया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान और जेसी शर्मा, एनएचआरएम मिशन डायरेक्टर डाॅ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।