एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
विकास खंड गोहर की सिलाई अध्यापिकाओं ने बुधवार को ब्लॉक प्रधान यामिनी शर्मा तथा सचिव द्धमेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक की जिसमे विकास खंड गोहर की सभी सिलाई अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
यह निर्णय लिया गया की 15 तारीख को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अगर उनके हक में फैसला नहीं आया तो उन्हें मजबूरन निदेशालय का घेराव करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने 20 अप्रैल को सिलाई अध्यपिओ के लिए पॉलिसी बनाने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक इनके हक में कोई फैसला नहीं लिया गया है ।
इस मौके पर भवना शर्मा, प्रेम लता, मोहनी, प्रोमिला, निर्मला, पुष्पा, शीतला, भीष्मा, जमना, मीना, भवना कुमारी उपस्थित रही ।