एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
रामुपर बुशहर की बाहली पंचायत में मर्डर के एक मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहली में एक बिहारी मूल के व्यक्ति का मर्डर किया गया है। इसी मामले में 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि ये मामला शुक्रवार देर रात का है जिसका खुलासा शनिवार को हुआ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहली पंचायत में 4 युवकों ने एक शराब के ठेके में तोडफ़ोड़ की थी जिसकी शिकायत ठेका संचालक ने पुलिस को दी। लेकिन इसी बीच पुलिस को एक अन्य सूचना मिली बाहली के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा है।
ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिन युवकों ने पहले ठेके में तोडफ़ोड़ की उन्हीें युवकों ने ही उस प्रवासी मजदूर के साथ हाथापाई की थी।
अब पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा कि प्रवासी की मौत उसी लड़ाई की वजह से हुई या फिर कोई और कारण रहे।
लेकिन इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि ये मर्डर का पहला मामला नहीं बल्कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
अब जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।