दुर्गा अष्टमी पर 5000 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन, 11 लाख 53 हजार चढ़ावा किया अर्पित
एप्पल न्यूज़, नाहन
सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुन्दरी मन्दिर में दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ उपायुक्त राम कुमार गौतम ने सपरिवार माता के दर्शन किए।
इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर अष्टमी को किए जाने वाले हवन-यज्ञ में भाग लिया व कन्या पूजन भी किया।
आयुक्त, त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि आज दुर्गा अष्टमी के अवसर पर त्रिलोकपुर मंदिर में लगभग 5000 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया व माता को 11 लाख 53 हजार 105 रूपये नगद राशि, 04 ग्राम सोना और 2418 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।