IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

सराज के बुराहड़ा गांव में लगी आग, 3 घरों सहित दो गौशालाएं जलकर राख, 35 से 40 लाख का नुक़सान 

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार सराज मंडी

जिला मंडी के सराज व साथ लगते कुल्लू और करसोग क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई गई। दूसरी ओर सराज के दूर दराज पंचायत चिऊणी के बूराहड़ा गांव बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी जब बीती रात तीन बजे के करीब बूराहड़ा गांव में एकाएक भयानक आग लग जाने के कारण चंद मिनटों में तीन घर तीन गौशाला जलकर राख हो गई।

चिऊणी पंचायत के प्रधान इन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है जब इन घरों से  घर के कुछ सदस्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहाड़ी से दूसरी ओर गए थे तो बाकी सदस्य घर पर सोए हुए थे।

उन्होंने कहा कि दूसरे गांव घ्यार के टिक्कम राम शौच जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे तो उन्होंने आगे की लपटों को देखा और गांव बूराहडा़ के एक सदस्य निक्के राम को आग लगने की सूचना दी आग लगने की सूचना एकाएक पूरे इलाके में फ़ैल गई।

इसके बाद बाद लोगों ने शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है। लोगो ने आपस सहयोग सेे दोनों  गौ शाला से पशुधन को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

तीन घर तीन गोशाला आग से खाक लाखों की संपति स्वाह

मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी भगत राम ने कहा कि तीन घर राधा लाल पुत्र वक्शी राम भोप सिंह पुत्र राधा लाल पुष्प चंद पुत्र राधा लाल झाबे राम व हुक्म चंद एक गौशाला जलकर राख हो गई दूसरी गौशाला निक्के राम देवी सिंह डूमणी राम खेम सिंह भवानी कुमार इन्द्र सिंह गंभीर सिंह की सांझी गौशाला थी पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा फ़ौरी राहत दे दी गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा से घबराए भाजपा नेता, हिमाचल में नहीं चलेगा ऑपरेशन लोट्स- कांग्रेस

Thu Nov 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबरा गई है। हर वर्ग इस यात्रा से जुड़ रहा हैं। राहुल गाँधी इसके बाद नए रुप में सामने आयंगे। यह बात शिमला में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहीं। कुलदीप राठौर ने बताया कि कन्याकुमारी से शुरू […]

You May Like

Breaking News