एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन कराने जा रहा है।
शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के चीफ़ राजेश भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की याद में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर में रामपुर बॉक्सिंग क्लब के साथ एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक चलेगी।
प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रमुख राजेश भंडारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक बॉक्सर रहें हैं। उनको याद करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी।
इसमें एक टीम डिफेंस सर्विस, एक टीम रेलवे के साथ-साथ हरियाणा दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र समेत हिमाचल की टीम हिस्सा लेगी। राजेश भंडारी ने बताया की प्रतियोगिता में 70 भाग लेने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होंगे।
खेल के आयोजन के लिए एक मशाल रामपुर की सभी पंचायतों में भी घूम रही है। इसके जरिए लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वच्छता और ड्रग एब्यूज के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।