एप्पल न्यूज, धर्मशाला
हिमाचल विधानसभा विंटर सेशन के तीसरे दिन आज उस समय हर तरफ हंसी मजाक होने लगा जब सत्र के लिए भाजपा विधायक गवाले बनकर पहुंचे. हाथ में दूध की बाल्टियां लेकर विधायक 100 रुपये लीटर दूध बेचने लगे.
यह प्रदर्शन था सुक्खू कांग्रेस सरकार की गारन्टी के विरोध में. जिसमें कांग्रेस ने पशुपालकों से 80 और 100 रुपये लीटर दूध खरीदने की गारन्टी दी थी.
लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक किसी पशुपालक से दूध नहीं लिया तो विरोधस्वरूप माननीय विपक्षी विधायक गवाले बनकर प्रदर्शन करने लगे.
इस पर नेता विपक्षी पूर्ण सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान पशुपालकों से 100 रुपए के हिसाब से दूध खरीद की गारंटी दी थी। मगर, अभी तक यह गारंटी पूरी नहीं की गई।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सरकार को एक-एक कर गारंटियां याद दिला रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान दूध खरीद का इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री घोषणाएं करते हैं लेकिन कोई पूरी नहीं कर रहे ऐसे में जनता का विश्वास अब इनसे उठ गया है।