केंद्र ने बदले 10 राज्यपाल, 6 नए राज्यपाल नियुक्त, 3 की ट्रांसफर

एप्पल न्यूज, ब्यूरो
केंद्र सरकार ने पहली बार 10 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं। साथ ही चंडीगढ़ के प्रशासक को भी बदल दिया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 6 नए राज्यपाल नियुक्त किए गए, जबकि 3 की ट्रांसफर की गई है।

नए आदेशों में BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का गवर्नर बनाया गया है। गुलाब चंद कटारिया को असम से ट्रांसफर कर अब पंजाब के राज्यपाल के साथ ही चंडीगढ़ के प्रशासक का जिम्मा भी संभालेंगे।


महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रहे हरिभाऊ बागड़े राजस्थान, पूर्व केंद्रीय मंत्री और 8 बार सांसद रहे संतोष गंगवार झारखंड, असम के पूर्व सांसद रमन डेका छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं।

वहीं सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र, विष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम और मणिपुर, सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

केंद्र सरकार ने कलराज मिश्र (राजस्थान), बिस्वभूषण हरिचंदन (छत्तीसगढ़), रमेश बैस (महाराष्ट्र), बनवारीलाल पुरोहित (पंजाब-चंडीगढ़), अनुसुइया उइके (मणिपुर) और फागू चौहान (मेघालय) को राज्यपाल पद से हटा दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रदेश में "ऑनलाइन परिवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया" आरम्भ- अनिरुद्ध सिंह

Tue Jul 30 , 2024
*मंत्री ने ऑनलाइन परिवार रजिस्टर मॉड्यूल, ऑनलाइन प्रोसिडिंग रजिस्टर मोबाइल एप्लीकेशन, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का भी किया शुभारंभ एप्पल न्यूज़, शिमला ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज  मशोबरा स्थित हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन (हिपा) में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित किए […]

You May Like

Breaking News