IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में डकोलढ के पास मिले पुरुषों के 2 क्षत विक्षत शव

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली से पीछे डकोलढ में दो शव सतलुज के किनारे बरामद हुए है। दोनों शव पुरुषों के हैं।
यह जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी ।


उन्होंने कहा कि दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हालात में है। चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।
सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है। घटना स्थल पर रविवार को 40 फीसदी मलबे का निरीक्षण सर्च टीम ने कर लिया है। 8 एलएनटी मशीनों से सर्च ऑपरेशन में मदद ली जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

विद्युत की शेडयूलिंग से हिमाचल को होगी सालाना 200 करोड़ रुपये की आय- मुख्यमंत्री

Mon Aug 5 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश को विद्युत की शेडयूलिंग (निधारण) और बेहतर लेखा प्रबंधन से प्रतिवर्ष लगभग 200 करोड़ रुपये की आय होगी। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सी.ई.आर.सी.) ने विद्युत उत्पादन केंद्रों के बस बार से मुफ्त विद्युत की शेडयूलिंग और लेखा प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए एक नई […]

You May Like

Breaking News