IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

आसमानी कहर- शाहपुर बोह घाटी में बिजली गिरने से 120 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शाहपुर (बोह घाटी)

शाहपुर उपमंडल की बोह घाटी एक दर्दनाक प्राकृतिक हादसे का गवाह बनी, जहां तेज बारिश और गर्जना के बीच आसमानी बिजली गिरने से 120 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा बुधवार रात द्रोणेश्वर महादेव के पास स्थित कनिकोट जोत धार में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने के समय बोह और सिंधुता क्षेत्र के भेड़पालक अपने पशुओं के साथ ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे।

मृत भेड़-बकरियों के मालिक चंद्र सिंह पुत्र जयराम, सिसु पुत्र चतरू, और राधा कृष्ण पुत्र नेत्र सिंह – तीनों निवासी बघेहड़ा, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा हैं।

बताया जा रहा है कि तेज गर्जना के साथ अचानक बिजली गिरने से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा और पशुओं के झुंड पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा, जिससे 120 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से पशुपालकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

सुबह होते ही प्रभावित भेड़पालकों ने स्थानीय युवाओं की मदद से घटना की सूचना प्रशासन को दी। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रही हैं।

स्थानीय लोगों और भेड़पालकों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे इस आपदा से उबर सकें।

यह हादसा पहाड़ों में चरवाहों की कठिन जिंदगी और प्राकृतिक आपदाओं के सामने उनकी असहायता की एक और झलक प्रस्तुत करता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सुक्खू ने लगाई कैबिनेट बैठक की "हैट्रिक", करूणामूलक रोजगार नीति में संशोधन, टांडा को नर्सिंग कॉलेज, महिलाओं को "नाइट शिफ्ट" करने की मंजूरी

Wed Jul 30 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वर्तमान करूणामूलक रोजगार नीति के संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई। संशोधित नीति के अनुसार प्रति परिवार वार्षिक आय पात्रता मापदंड को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया […]

You May Like

Breaking News