एप्पल न्यूज़, शिमला
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, दिल्ली कार्यालय से जारी किये गए आदेश के अनुसार सुनील वर्मा ने मुख्य आयकर आयुक्त शिमला का कार्यभार आज ग्रहण कर लिया है।
सुनील वर्मा भारतीय राजस्व सेवा के 1990 बैच के अधिकारी है और वे हिमाचल प्रदेश के ज़िला लाहौल-स्पिति के निवासी है।
पदोन्नति से पूर्व वर्मा शिमला में ही बतौर प्रधान आयकर आयुक्त कार्यरत थे।
सुनील वर्मा ने आयकर विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए भारत के अलग-अलग स्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान- की है।
मुख्य आयकर आयुक्त, शिमला प्रभार के अंतर्गत शिमला, हिसार, करनाल, गुडगाँव एवं चंडीगढ़ स्थित प्रधान आयकर आयुक्त (ए.यु,/आर.यु./ वी.यु) के कार्यालयों के अतिरिक्त शिमला, पालमपुर, जालंधर, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़ एवं पटियाला स्थित आयकर आयुक्त ( अपील्स) के कार्यालय भी आते हैं |