एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशैहर खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझेवटी में हुआ। प्रतियोगिता प्रोमिला मेहता द्वारा किया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन सचिव किरण ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग रामपुर खंड के खेल प्रभारी दुर्गा सिंह महाजन ने खेल कूद बारे विस्तृत जानकारी दी एवं छात्राओं के कोचिंग कैम्प हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया।
मार्च पास्ट का संचालन परेड कमांडर निर्दोष ठाकुर ने किया।मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि किस प्रकार खेलों में भाग लेकर आज अपने जिला व प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकते हैं।
उन्होंने नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ भी बच्चों से आवाहन किया कि वह इस प्रवृत्ति से बचें। उन्होंने प्रबंधन समिति मझेवटी को 20,000 रुपये की धनराशि प्रदान की।
साथ ही जो छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनके कोचिंग कैंप के लिए उन्होंने 2000 की राशि उनके आयोजन हेतु प्रदान किये।
पाठशाला के प्राध्यापक होशियार मेहता ने प्रतियोगिता हेतु सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस समापन समारोह में कलेडा मझेवटी पंचायत के उपप्रधान राम मूर्ति, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा, अनिल ठाकुर प्रधानाचार्य तकलेच, चंदर बदरेल प्रधान जिला शिमला डीपीई संघ, शुभाष रांझा अंडर 19 छात्र खेल प्रभारी, विशेश्वर ब्लैक अंडर 19 छात्रा खेल प्रभारी एवं मझेवटी स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।