एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने आज 7 तहसीलदारों के तबादले की अधिसूचना रद्द की हैं। अब ये सभी अपने पूर्व के स्थान पर ही तैनात रहेंगे। मुख्य रूप से HL घेजटा को शिमला शहरी तो प्रवीण कुमार को धर्मशाला में ही तहसीलदार के पद पर तैनात किया है।
पढ़ें अधिसूचना
