IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

रामपुर एचपीएस द्वारा CSR के तहत समेज बाढ़ पीड़ितों को किए कंबल वितरित

एप्पल न्यूज़, बायल रामपुर बुशहर

31 जुलाई की मध्यरात्रि को आई विनाशकारी बाढ़ में गाँव समेज तथा बागीपुल के कई लोगो ने अपनों को खोया एवं कई लोग बेघर हो गए।

इस दुखद समय में बाढ़ पीड़ितों के दुःख में शामिल हो कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिनांक 19 अगस्त को रामपुर एचपीएस द्वारा निगम के सामाजिक दायित्व नीति के तहत तथा रामपुर एचपीएस लेडीस क्लब, सतलुज धारा पर्यावेक्षक क्लब, रामपुर एचपीएस कार्यपालक क्लब के सदस्यों ने समेज बाढ़ पीड़ितों को कंबल वितरित किया।

इस अवसर पर नमिता मारवाह, संरक्षक रामपुर एचपीएस लेडीस क्लब द्वारा बाड़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम सभी आपके साथ हैं | उन्होंने सभी बाड़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि इस आपदा में आपको हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और साथ ही इस दुःख की घडी में साहस बनाए रखने की अपील भी की

परियोजना प्रमुख, ई० विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सुशील शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार 31.07.2024 की मध्यरात्रि में आई बाड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए रामपुर एचपीएस की सीआईएसएफ के फायर विंग एवं सिक्यूरिटी विंग के कर्मचारियों द्वारा सभी आवश्यक बचाव और सुरक्षा उपकरणों के साथ आपदा घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस, एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव अभियान में लगातार अपना पूर्ण सहयोग दिया।

उन्होंने सभी बाड़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि इस आपदा में आपको हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और साथ ही इस दुःख की घडी में साहस बनाए रखने की अपील भी की।

इस अवसर पर कौशल्या नेगी, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर), हेमा सुरीन और रामपुर एचपीएस लेडीज क्लब की कार्यकारणी की सभी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरघा और सरपारा के उप प्रधान जीवन चौहान और चुन्नी लाल नेगी उपस्थित रहे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुकेश अग्निहोत्री पर टेंडर आबंटन में "घोटाले" के आरोप, मामले की हो "विजिलेंस जांच"- बिक्रम ठाकुर

Wed Aug 21 , 2024
पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप हमीरपुर जिला के बडसर के लिए पेयजल की एक योजना का है मामला पांच शहरों की सीवरेज योजना के प्रोजेक्ट में भी हेराफेरी के आरोप एप्पल न्यूज, शिमला पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम ठाकुर ने […]

You May Like

Breaking News