एप्पल न्यूज, किन्नौर
शिमला – किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 निगुलसरी के समीप लगातार भूस्खलन व पत्थर गिरने से शनिवार से बाधित था जिसे आज शाम को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया है।
इस सड़क के बंद होने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी थी जबकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाया तरांडा गांव होते हुए क़रीब दो घंटे पैदल सफर करने को मजबूर होना पड रहा था।
किन्नौर जिला व स्पीति क्षेत्र को जोडने के लिए सिर्फ एक यही सड़क मार्ग है लेकिन बार बार अवरूद्ध होने से किसान व बागबान भी परेशान हो गए है।
सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इसी सड़क से तिब्बत सीमा के लिए सैन्य सामग्री भी पहुंचाई जाती है।
ऐसे में निगुलसरी के पास लगातार भूस्खलन होने से अवरूद्ध मार्ग को बहाल करना राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रधिकरण के लिए भी चुनौती बना हुआ है। क्योंकि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा लगातार धंसता जा रहा है।
वही अब इस स्थान की महत्त्वता को देखते हुए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने पर भी विचार चल रहा है ताकि आवाजाही बहाल रहे।